रानीबाग–ज्योलिकोट एनएच की जर्जर हालत पर जिलाधिकारी का सख्त रुख, ठेकेदार व अफसरों पर मुकदमे के आदेश
September 16, 2025
•
617 views
सामान्य
उत्तराखंड: रानीबाग–ज्योलिकोट एनएच की जर्जर हालत पर जिलाधिकारी का सख्त रुख, ठेकेदार व अफसरों पर मुकदमे के आदेश
नैनीताल, 16 सितंबर
जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के रानीबाग से ज्योलिकोट तक खराब हो चुके हिस्से को लेकर एनएच अधिकारियों को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सड़क का पुनः नवीनीकरण कार्य शुरू किया जाए और गुणवत्ता पर सख्ती से निगरानी रखी जाए।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस मार्ग का डामरीकरण वर्ष 2021 में हुआ था और रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की है, जिसे नोटिस दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मात्र तीन साल में सड़क का जर्जर होना गुणवत्ता निगरानी में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार पर सरकारी धन की बर्बादी और लापरवाही के लिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को सड़क की समयपूर्व खराबी की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!