खूपी गांव में आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जिलाधिकारी के निर्देश
November 07, 2024
•
494 views
सामान्य
उत्तराखंड: खूपी गांव में आपदा प्रभावित परिवारों के तात्कालिक और स्थायी विस्थापन के लिए जिलाधिकारी के निर्देश, दीर्घकालीन सुरक्षा कार्यों पर जोर
नैनीताल, 7 नवंबर 2024: विकास खण्ड भीमताल के खूपी गांव में लगातार हो रहे भूधसाव और भूस्खलन के कारण आपदा प्रभावित 18 परिवारों के तात्कालिक और स्थायी विस्थापन के लिए जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को गांव का निरीक्षण किया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इन परिवारों के लिए छह माह का किराए पर अस्थायी विस्थापन सुनिश्चित करने के साथ ही उनके स्थायी पुनर्वास के प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा विस्थापन नीति के तहत इन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर छह माह तक किराए पर रखा जाए और निकटवर्ती गांवों में उपलब्ध भूमि पर इनके स्थायी पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जाए। राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि हर प्रभावित परिवार की भूमि का रिकॉर्ड तैयार किया जाए ताकि भूमि के बदले भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी तैयार हो सके।
सिंचाई विभाग को भूधसाव रोकने के लिए गांव में 24 लाख रुपये की लागत से सुरक्षात्मक कार्यों की गुणवत्ता और तेजी पर जोर दिया गया। इसके अलावा, जल संस्थान को गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया गया है। पुरानी पेयजल लाइन की मरम्मत 10 दिनों के भीतर करने और जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टैंक और लाइन का निर्माण 45 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए।
वहीं, विद्युत विभाग को भूधसाव के कारण झुके हुए खंभों और ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, आंगनवाड़ी और जीआईसी भवन की मरम्मत के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
इस निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट, ग्राम प्रधान अनीता देवी, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, जल संस्थान, विद्युत, सिंचाई, लोनिवि समेत अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!