वार्ड 1 से 40 तक की जनसमस्याओं पर फोकस: जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
October 19, 2024
•
376 views
सामान्य
उत्तराखंड: जनसुनवाई की प्रगति की समीक्षा: समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश
हल्द्वानी, 19 अक्टूबर 2024: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 40 तक हुई चार जनसुनवाईयों की समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ताओं से संवाद स्थापित कर समाधान की प्रक्रिया की निगरानी करें।
विभागवार प्रगति रिपोर्ट:
• नगर निगम: 144 समस्याओं का समाधान।
• सिटी मजिस्ट्रेट: 30 समस्याओं का निस्तारण।
• उप जिलाधिकारी: 34 शिकायतों का समाधान।
• PWD (लोक निर्माण विभाग): 13 समस्याओं का निस्तारण।
• UPCL (विद्युत विभाग): 9 समस्याओं का समाधान।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
1. स्ट्रीट लाइट सुधार और हेल्पलाइन ऐप का संचालन
• नगर निगम ने एक ऐप तैयार किया है, जिसे प्रभावी करने से पहले ट्रायल की सलाह दी गई।
• निर्देश दिया गया कि मरम्मत टीम जिस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट ठीक करे, वहां आसपास की लाइटों की भी जांच करें।
2. रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर सख्ती
• पेयजल विभाग को 128 व्यावसायिक भवनों की पहचान का निर्देश दिया गया, जिन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग का पालन नहीं किया है।
• जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए व्यावसायिक जल कनेक्शनों की जांच भी की जाएगी।
3. समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
• सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव तैयार कर सोमवार तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें।
शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेंगी जिलाधिकारी
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि वे स्वयं भी शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेंगी और सभी विभागों को जनहित में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!