नैनीताल शहर की आंतरिक सड़को के सुधारीकरण, सौन्दर्यकरण के लिए ज़िलाधिकारी ने दिये निर्देश
June 16, 2023
•
434 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल नगर में आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण को लेकर आज दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नैनीताल नगर की कुल 58 सड़कों के अंतर्गत लगभग 60 KM लंबाई के सुधारीकरण, सौंदर्यीकरण, एवम जिन स्थानों पर चौड़ीकरण की आवश्यकता है के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से सात चौराहों चीना बाबा, मन्नु महारानी, मस्जिद, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड, ठंडी सड़क, भारतीय स्टैट बैंक मल्लीताल, मोहन-को चौराहों का सुधारीकरण एवम सौन्दर्यकरण की आवश्यकता का आकलन करने हेतु सचिव प्राधिकरण के नेतृत्व में टीम बनाने के निर्देश दिये गए।
जू रोड एवम बिडला रोड के सुधारीकरण की डीपीआर को प्राधिकरण की अग्रिम बैठक में रखे जाने तथा अन्य मार्गों के डीपीआर शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवरचरण द्विवेदी, लोनिवि तराई अधिशासी अभियन्ता रत्नेश कुमार सक्सेना, सहायक अभियन्ता प्रकाश उप्रैती, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!