नैनीताल मेट्रोपोल में 700 वाहनों की पार्किंग निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने दी आवश्यक निर्देश
January 04, 2025
•
572 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल मेट्रोपोल में 700 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में नैनीताल मेट्रोपोल में प्रस्तावित पार्किंग परियोजना को लेकर बैठक की। बैठक में कार्यदायी संस्था और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पार्किंग डिजाइन और डीपीआर की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान परियोजना के संशोधित डिजाइन और यातायात प्रबंधन को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
पार्किंग परियोजना की मुख्य विशेषताएं
• वाहन क्षमता: पार्किंग में 700 चारपहिया और 200 दोपहिया वाहनों के लिए स्थान उपलब्ध होगा।
• सुविधाएं: वेटिंग रूम, सुलभ शौचालय, गार्ड रूम, और ऑटोमैटिक प्रवेश-निकासी प्रणाली।
• डिजाइन: भविष्य में सड़क चौड़ीकरण और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए पार्किंग का निर्माण होगा।
जाम की समस्या के समाधान पर जोर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पार्किंग निर्माण से संबंधित सड़कों पर अत्यधिक वाहनों के कारण जाम की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने मस्जिद तिराहे से चीना बाबा तक रिंग रोड के लिए चौड़ीकरण और वन-वे व्यवस्था की फिजिबिलिटी रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने को कहा।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्माण के निर्देश
• सभी निर्माण कार्य प्रीफैब स्ट्रक्चर के आधार पर किए जाएं।
• सर्फेस पर कॉबल स्टोन का उपयोग किया जाए।
• पार्किंग का ऐसा डिजाइन तैयार किया जाए, जिससे भविष्य में सड़क चौड़ीकरण और अन्य निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के पूरे किए जा सकें।
• गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में प्रमुख अधिकारी उपस्थित
बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ला, नगर पालिका, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और निर्माण एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए।
यह परियोजना नैनीताल नगर में जाम की समस्या को कम करने और पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!