हल्द्वानी:जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का भव्य शुभारंभ
November 11, 2024
•
556 views
जनहित
उत्तराखंड: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का भव्य शुभारंभ
हल्द्वानी, 11 नवंबर 2024 - मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रभारी उपनिदेशक खेल राशिका सिद्दीकी और जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी भी उपस्थित थे। पहले दिन बास्केटबॉल, बॉक्सिंग और कराटे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अपने संबोधन में श्रीमती तोलिया ने कहा कि खेल से न केवल स्वास्थ्य लाभ होता है, बल्कि रोजगार, यश, और सम्मान भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने खेलों के जरिए नेतृत्व क्षमता, सामूहिक चेतना, और रचनात्मकता के विकास पर भी जोर दिया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि 11 से 22 नवंबर तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से हटाकर खेल मैदान में लाकर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना है।
कराटे और बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कराटे में हर्षिता पांडे, गरिमा बिष्ट, निशा पलड़िया और अन्य खिलाड़ियों ने स्थान प्राप्त किया, जबकि बॉक्सिंग में योगेश सिंह, भाष्कर पलड़िया, दीपांशु आर्या, दृश्ना, अदिति रावत, और अन्य बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, त्रिलोक रावत, विमला, एलडी भट्ट समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे। पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!