ज़िला बार का चुनाव १९ मई को,२७३ अधिवक्ता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
May 09, 2023
•
295 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। जिला बार संघ के प्रस्तावित चुनाव में इस बार कुल 273 पंजीकृत अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि जिला बार मे नये अधिवक्ताओं के पंजीकरण के साथ ही इस वर्ष कुल 273 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग जिला बार के होने वाले चुनाव में करेंगे वर्ष 2021 के आम चुनाव में कुल 326 अधिवक्ता पंजीकृत थे जिसमे ं से 255 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 मई के बाद इस वर्ष कुल 273 अधिवक्ता जिला बार मे पंजीकृत हुए है। बताते चले कि जिला बार मे दो वर्ष बाद चुनाव हो रहे है पिछली कार्यकारणी के कार्यो के चलते जिला बार की आम सभा मे कार्यकारणी को एक वर्ष का विस्तार दे दिया गया था, जो पिछले माह समाप्त हो गया है। इस दौरन सह निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बीके सांगुड़ी,ओंकार गोस्वामी व प्रमोद बहुगुणा शिवांशु जोशी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!