सदभावना क्रिकेट मैच में निदेशक डीएसबी ने कुलपति इलेवन को हराया
May 14, 2024
•
625 views
जनहित
उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की कुलपति इलेवन तथा निदेशक डीएसबी परिसर इलेवन के मध्य आज डीएसए के ऐतिहासिक मैदान में २०-२० सदभावना क्रिकेट मैच खेला गया । निर्धारित 15 ओवर में पहले खेलते हुए निदेशक डीएसबी परिसर के टीम ने 157 रन बनाए तथा 158 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुलपति इलेवन 8 विकेट पर 102 रन ही बना सकी । इस तरह मैच को निदेशक इलेवन ने 55 रन से जीत लिए ।मैच में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने टॉस किया तथा कुलपति इलेवन के कप्तान कुलसचिव दिनेश चंद्र ने फील्डिंग का फैसला किया । कुलपति प्रो रावत के आगमन पर उनका मैदान पर स्वागत किया गया ।बैच लगाकर ,अंग वस्त्र पहनकर तथा टोपी पहना कर उनका स्वागत किया गया।निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ,प्रो लता पांडे ,पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो देवेंद्र बिष्ट तथा प्रो चंद्रकला रा वत का टोपी पहना कर स्वागत किया गया ।कुलपति ने खेलकर तथा कुलसचिव दिनेश चंद्र ने बॉलिंग प्रारंभ कर मैच का उद्घाटन किया । निदेशक प्रो. नीता बोरा ने भी क्रिकेट के शाट लगाए।कुलपति प्रो रावत ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। कमेंटेटर प्रो ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय रहे । निदेशक इलेवन के कप्तान डॉक्टर संतोष कुमार रहे ।पहले खेलते हुए निदेशक इलेवन की तरफ से राकेश ने 48 रन तथा डॉक्टर अशोक कुमार नए 17 रन बनाए ।कुलपति इलेवन की तरफ से बृजेश जोशी ने 25 रन बनाए ।निदेशक इलेवन के राकेश नए दो विकेट ,डॉक्टर हिरदेश कुमार ने एक विकेट दो कैच तथा पुष्कर घनश्याल ने दो छक्के जड़े ।डॉक्टर अशोक कुमार ने एक छक्का जड़ा । अंपायर दुगेश एवम आदि रहे ।तथा स्कोरर कारण गंगोला रहे । विजेताओं को कुलसचिव दिनेश चंद्र ने सम्मानित किया ।राकेश मेन ऑफ द मैच ,डॉक्टर हिरदेश बेस्ट फील्डर ,पुष्कर घनश्यल सर्वाधिक छक्के तथा बृजेश जोशी को ट्रॉफी दी गई ।कुलसचिव दिनेश चंद्र को फेयर प्ले ट्रॉफी दी गई । विजताओ को विनर ट्रॉफी निदेशक इलेवन के कप्तान डॉक्टर संतोष एवम टीम को प्रदान की गई। क्रिकेट मैच बहुत रोमांचक रहा ।कुलपति इलेवन से डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,दिनेश चंद्र ,दुर्गेश डिमरी ,डॉक्टर संजीव कुमार , डॉक्टर महेंद्र राणा ,डॉक्टर मनोज बिष्ट ,,बृजेश जोशी ,मनमोहन ,प्रदीप ,जय सिंह शामिल रहे तो निदेशक एलवेन में डॉक्टर संतोष कुमार , प्रो पदम सिंह बिष्ट ,डॉक्टर अमित जोशी ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर अशोक कुमार ,डॉक्टर सोहैल जावेद ,डॉक्टर हिरदेश कुमार ,राकेश , पुष्कर घनश्याल , राजेश , शामिल रहे । दर्शक दीर्घा में डॉक्टर मोहित सनवाल, कैलाश सिरसा ,संजय पंत ,जगमोहन मेहरा ,सहायक कुलसचिव ,, रितेश सहित विद्यार्थी शामिल रहे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!