अद्भुत और बहु आयामी व्यक्तित्व विश्वम्भर नाथ साह 'सखा' दाजू का देहान्त
April 07, 2022
•
400 views
पर्यटन
उत्तराखंड: बहुमुखी प्रतिभा के धनी विशंभर नाथ साह उर्फ सखा दाज़ु उम्र ८७ वर्ष का आज हल्द्वानी के नीलकंठ अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया । उनके निधन की खबर के बाद पूरे नगर में शोक की लहर छा गई।अपने दोस्ताना अंदाज के लिये जाने जाने वाले विशंभर नाथ साह का उर्फ नाम सखा था ।और लोग उन्हें सखा दाज्यू से संबोधित करते थे वो हर किसी के सांथ दोस्ताना अंदाज में रहते थे और हर किसी के सुख-दुख में शामिल होते थे इसलिये उनका सामाजिक जीवन में भी विशेष स्थान था।ऐपण कला ,पेंटिंग कला हो या फिर गीत संगीत ही क्यों ना हो उनको हर क्षेत्र में महारथ हासिल थी वो प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर ट्रस्ट के न्यासी भी थे।श्री विश्वम्भर नाथ साह 'सखा' की अन्त्येष्टि कल शुक्रवार को पाइंस के श्मशान घाट पर होगी। शवयात्रा प्रातः 10 बजे उनके कैलाखान स्थित आवास से शुरू होगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!