सुखद, आज कोरोना से किसी की भी मृत्यु नही
October 29, 2020
•
637 views
जनहित
उत्तराखंड: कोरना को लेकर आज एक अच्छी खबर यह आई की आज के दिन किसी को ना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है जो कि काफी सुखद खबर है।
वहीं आज पूरे प्रदेश भर में 305 नए मामले आए हैं। वहीं 465 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं।
स्वस्थ लोगों का रिकवरी रेट 90 से ऊपर हो गया है जिससे लोगो को राहत मिली है ।वही अब पूरे प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 3545 लोग उपचार कर रहे हैं।
अब तक 61566 मरीज कोरना पॉजिटिव पाई गई जिनमें से 56529 अब तक ठीक होकर कोरना को हरा चुके हैं। 1009 लोग कोरना की वजह से तथा अपने अन्य बीमारियों के अधिक प्रभाव से अपनी जान गवा चुके हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!