धानाचूली पुलिस ने की अवैध ८०० पेटी बीयर बरामद
August 19, 2023
•
458 views
सामान्य
उत्तराखंड: भीमताल नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाने की चौकी धानाचूली पुलिस टीम ने अवैध 800 पेटी बियर बरामद की है। पुलिस ने कैंटर में तस्करी करते हु दो शराब तस्करों को गिरफतार किया है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने - अपने थाना क्षेत्र एवं बैरियरों में प्रभावी चैकिंग करते नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने साथ -साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशानिर्देश दिये गये है
इसी क्रम में कमित जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में आज चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली मय पुलिस टीम एचसीपी जगदीश भारती, कांस्टेबल ललित के द्वारा शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चौकी धानाचूली चेक पोस्ट पर रात्रि समय लगभग 02:10 पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर संख्या यूके 04 सीबी0213 को रोकर चेक किया गया तो कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही 800 पेटी बियर बरामद कर दो अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!