माँ को विदाई देने के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब
September 17, 2021
•
612 views
जनहित
उत्तराखंड: सरोवर नगरी में 11 सितंबर से चल रहा 119 वां मां नंदा सुनंदा महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया है। दशमी के अवसर पर नयना देवी मंदिर में सुबह आचार्य भगवती प्रसाद जोशी के नेतृत्व में मां की विधिवत पूजा अर्चना संपन्न हुई। जिसके बाद मां नंदा सुनंदा के डोले की मन्दिर में परिक्रमा के बाद मां के डोले को मंदिर प्रांगण में भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया और मंदिर में मां के दर्शन के लिए पहुँचे भक्तों की कतार लग गई। पुलिस प्रशासन व मन्दिर समिति के लोगों द्वारा भक्तो को एक एक करके मां के दर्शन करवाकर रवाना किया गया। इस दौरान नयना देवी मंदिर जय माँ नन्दा सुनन्दा व मां अगले बरस तू जल्दी आना जयकारों गूंज उठा। मां के जयकारों से मन्दिर परिसर भक्तिमय हो गया।
आखरी दिन मां को विदाई देने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा और भक्तो ने मां को भावभीनी विदाई दी। शाम 3 बजे मां नैना देवी मंदिर प्रांगण में ही नैनीझील में मां की मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!