चारधाम में तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी
May 18, 2022
•
396 views
जनहित
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग। चारधाम में तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को केदारनाथ यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक का नाम पिजन सिंह यादव पुत्र केएस यादव, निवासी कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल मध्य प्रदेश है। इसके साथ ही धाम में हृदयगति रुकने से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। जबकि, चारों धाम में यह संख्या 43 पहुंच चुकी है।
इससे पहले मंगलवार को भी दो श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ धाम में हुई थी। दोनों की मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया गया। जानकारी के अनुसार बिहार के परसावा (खडिया) निवासी मदनमोहन जोशी (65) की केदारनाथ जाते हुए पैदल मार्ग पर लिनचोली में तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें स्थानीय मेडिकल रिलीव सेंटर ले गए, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, कोली (महाराष्ट्र) निवासी बालकृष्ण महादेव (62) की भी केदारनाथ धाम में अचानक तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!