हल्द्वानी में 2 अवैध कॉलोनियाँ ध्वस्त, विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही
May 15, 2025
•
768 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी में 2 अवैध कॉलोनियाँ ध्वस्त
नैनीताल, 15 मई
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को हल्द्वानी तहसील के अंतर्गत दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिव जिला विकास प्राधिकरण श्री विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने ग्राम देवला तल्ला पजाया, गौलापार क्षेत्र में लगभग 3 हैक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इन कॉलोनियों में करीब 150 प्लॉट बनाए गए थे, जिन्हें राजेश रावत, हरगोबिन्द सिंह तथा बिमला मेहरा आदि द्वारा बिना RERA पंजीकरण और प्राधिकरण की स्वीकृति के काटा गया था। मौके पर टीम को इससे संबंधित कोई भी वैध अभिलेख नहीं दिखाए गए।
सचिव ने बताया कि इन कॉलोनियों के संबंध में वर्ष 2023 में ही ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए गए थे, किन्तु अब जाकर इन पर वास्तविक कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इसी प्रकार, प्राधिकरण की टीम ने यशवंत सिंह राणा द्वारा 8 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही एक अन्य अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया, जो बिना रेरा पंजीकरण एवं जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के विकसित की जा रही थी।
इस कार्रवाई के दौरान संयुक्त सचिव ए.पी. बाजपेई, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी सहित प्राधिकरण की पूरी टीम उपस्थित रही।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!