उत्तराखंड में विद्यार्थियों को स्वरोजगार के नए अवसर: देवभूमि उद्यमिता योजना का शुभारंभ
August 03, 2024
•
302 views
जनहित
उत्तराखंड: ### उत्तराखंड में विद्यार्थियों को स्वरोजगार के नए अवसर: देवभूमि उद्यमिता योजना का शुभारंभ
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के निर्देशन एवं सहयोग से उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत विद्यार्थियों में रोजगार के विकल्प के रूप में उद्यमिता को अपनाने के लिए जागरूक करने के विशेष मकसद से संकाय सलाहकार विकास कार्यक्रम (FMDP) आयोजित किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा राजकीय महाविद्यालयों से प्राध्यापकों को फैकल्टी मेंटर डेवेलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा फैकल्टी मेंटर बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा के डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल, सहायक आचार्य, शिक्षा शास्त्र ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में देवभूमि उद्यमिता केंद्र खोला जाएगा तथा विद्यार्थियों को रोजगार के विकल्प के रूप में उद्यमिता को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों का इस योजना के लिए पंजीकरण करवाया जाएगा।
डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल के अनुसार, 28 जुलाई से 2 अगस्त तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा राजकीय महाविद्यालयों के 35 प्राध्यापकों को इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया था।
इस उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के छात्रों एवं निकटवर्ती आम जन को लाभान्वित किया जाएगा। इस विषय पर और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आम जन, छात्र देवभूमि उद्यमिता योजना के पोर्टल https://duy-heduk.org पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!