देव बबाडी जे ई ई एडवांस में सफलता हासिल कर किया नैनीताल का नाम रोशन
September 11, 2022
•
1,705 views
मौसम
उत्तराखंड: सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के छात्र देव बवाड़ी ने जे ई ई एडवांस में सफलता हासिल कर नैनीताल का नाम रोशन किया है ।देव ने जे ई ई एडवांस में 5190 वी रैंक हासिल की है। इस वर्ष इंटरमीडिएट में उन्होंने 97.5अंक हासिल किए तथा हाई स्कूल में 96.8अंक हासिल किए। देव श्री रामसेवक सभा के महासचिव व पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बीजेपी जगदीश बावड़ी के पुत्र है उनकी माता पुष्पा बावड़ी गृहिणी है तथा उनकी बहन गुरुग्राम से एम बी ए कर रही है ।देव ने यह सफलता पहली बार में हासिल की तथा कोई कोचिंग नही की । देव ने सफलता का श्रेय अपने दादा जी स्वर्गीय दादी के साथ अपने गुरुजनों ,माता पिता चाचा चाची तथा यू ट्यूब को दिया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!