नैनीताल-भवाली में कैलाखान और अल्मोडा मार्ग में क्वारब के पास मलबा आने से सड़क बन्द
August 14, 2022
•
584 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल | नैनीताल भवाली मार्ग में केलाखान से करीब 500 मीटर आगे पहाड़ी मलवा आने से सड़क यातायात के लिये बन्द हो गई है
रविवार की दोपहर में हुई बारिश के दौरान वर्षा के पानी के साथ मलवा आ गया जो सड़क में जमा हो गया सड़क को खोलने के लिये लोक निर्माण विभाग जेसीबी मौके पर भेजी गयी है लेकिन अभी यह सड़क नहीं खुल सकी है। इस सड़क के बन्द होने से नैनीताल व भवाली की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक भी इस सड़क में फंसे हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा मार्ग में आज क्वारब से चोपड़ा के बीच अचानक पहाड़ दरकने से भारी मलबे के साथ विशाल बोल्डर सड़क मार्ग पर गिर गये । जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलने पर क्वारब चौकी इंचार्ज बालकृष्ण आर्य व गोविंदी टम्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इस मार्ग पर यातायात रूकवा दिया गया है। जिसके चलते एक तरफ खैरना व दूसरी तरफ अल्मोड़ा की ओर से आने वाले यात्री वाहनों की लंबी कतारें काफी दूर तक लग गई हैं। इधर एनएच व निर्माण कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता, तय्यब खान सहित तमाम अधिकारी मौके पर ही जुटे हुए हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!