राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में तीन दिवसीय तकनीकी संगोष्ठी का सफल आयोजन
September 04, 2024
•
676 views
मौसम
उत्तराखंड: **राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में तीन दिवसीय तकनीकी संगोष्ठी का सफल आयोजन**
राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में 02 से 04 सितंबर 2024 तक स्लॉग सॉल्यूशन्स देहरादून द्वारा एक तकनीकी संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, और सूचना प्रौद्योगिकी के छात्रों को नवीनतम तकनीकी प्रगति, जैसे ऑटोकैड सॉफ्टवेयर, पीएलसी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और मशीन लर्निंग के औद्योगिक अनुप्रयोगों से अवगत कराया गया।
संगोष्ठी के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों ने उभरते तकनीकी रूझानों और कौशल विकास के महत्व पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योग की मांग के अनुसार तैयार करना था, जिसे संस्था के प्रधानाचार्य श्री ए०के०एस० गौड ने सराहा। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आशा व्यक्त की और इस प्रकार की पहल को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बताया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!