श्री नयना देवी मंदिर में 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन, कपिल देव महाराज करेंगे कथा वाचन
May 21, 2025
•
415 views
जनहित
उत्तराखंड: श्री नयना देवी मंदिर में 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन, कपिल देव महाराज करेंगे व्यास पीठ से कथा वाचन
नैनीताल, 21 मई 2025:
श्री माँ नयना देवी मंदिर, नैनीताल के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर इस वर्ष 27 मई से 4 जून 2025 तक 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन की व्यास पीठ पर सुप्रसिद्ध कथा वाचक परम पूज्य बाल व्यास कपिल देव महाराज (सागर भट्ट) विराजमान रहेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 27 मई मंगलवार को ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा के दिन सुबह 9 बजे कलश यात्रा व जल पूजन के साथ होगी। इसके बाद प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक नित्य पूजन-अभिषेक तथा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक देवी भागवत कथा का आयोजन होगा।
3 जून मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सुंदरकांड पाठ होगा, जिसमें स्थानीय भक्तजन और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
समापन दिवस: 4 जून 2025 (बुधवार)
समापन दिवस ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को विशेष अनुष्ठान एवं पूजन के साथ मनाया जाएगा। इस दिन
• ब्रह्ममुहूर्त में देवी पूजन,
• प्रातः 7 बजे कुल पूजन,
• 11 बजे से देव पूजन व पूर्णाहुति,
• 12 बजे से व्यास पूजन, पुस्तक पूजन, कन्या और ब्राह्मण पूजन
का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से महा भंडारा तथा शाम 5 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा।
इस संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट, नैनीताल द्वारा की जा रही है। ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
⸻
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!