माँ नयना देवी मंदिर के 140वें स्थापना दिवस के अवसर नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत आयोजन होगा
April 16, 2023
•
467 views
सामान्य
उत्तराखंड: श्री माँ नयना देवी मंदिर के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत का भी आयोजन किया जायेगा। स्थापना दिवस इस बार 29 मई को होने जा रहा है। श्रीमद देवी भागवत 21 मई से प्रारम्भ हो जायेगा और स्थापना दिवस के आयोजनों के साथ ही 29 मई को इसका समापन होगा। हल्द्वानी के बहु पठित विद्वान और लोकप्रिय कथावाचक भुवन चन्द्र त्रिपाठी व्यास गद्दी पर विराजमान होंगे।
स्थापना दिवस के अन्य कार्यक्रम यथा कुल पूजा, हवन, सुन्दर कांड, भंडारा और संगीत संध्या आदि विगत वर्षों की भाँति ही होंगे। देवी भागवत की कथा के बाद रोज़ाना प्रसाद वितरण होगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!