उत्तराखंड के औषधीय पौधों पर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
August 17, 2024
•
419 views
सामान्य
उत्तराखंड: सोसायटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन (एसएमडीसी), नैनीताल द्वारा "मेडिसिनल प्लांट ऑफ उत्तराखंड" विषय पर एक दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और औषधीय पौधों के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के पहले दिन, प्रो. ललित तिवारी, वनस्पति विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने औषधीय एवं सुगंधित पौधों के महत्व और उनके विभिन्न उपयोगों पर विस्तार से व्याख्यान दिया। इसके अलावा, श्री योगेश त्रिपाठी, वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने उच्च हिमालय क्षेत्र के औषधीय पौधों की विशेषताओं, उनके संग्रहण और संरक्षण की विधियों के साथ-साथ उनकी भारतीय और वैश्विक उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
दूसरे दिन, डॉ. नवीन चंद्र पांडे, सहायक प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने निम्न स्थलीय औषधीय पौधों के संग्रहण और संरक्षण की प्रक्रियाओं पर जानकारी दी और प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर, संस्था के उपाध्यक्ष एवं संरक्षक प्रो. आशीष तिवारी ने हिमालयी क्षेत्र के औषधीय पौधों की उपयोगिता पर जोर दिया। डॉ. श्रुति शाह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और अंत में, डॉ. बीना तिवारी फुलारा ने सभी विषय विशेषज्ञों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में डॉ. नीता आर्या, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. इक्रमजीत मान, और डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा का विशेष सहयोग रहा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!