नैनीताल:पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान, 19 जनवरी से
January 09, 2025
•
450 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनी झील के पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान, बाबा नीम करौली महाराज की मूर्ति की भी होगी प्राण प्रतिष्ठा
नैनी झील के किनारे स्थित ऐतिहासिक पाषाण देवी मंदिर में 19 से 21 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। मां भगवती के नौ स्वरूपों के दर्शन के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर में श्रद्धालुओं को विशेष धार्मिक अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर बाबा नीम करौली महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह मुख्य आकर्षण रहेगा। मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने अनुष्ठान की विस्तृत जानकारी दी है।
कार्यक्रम का विवरण:
19 जनवरी 2025:
• प्रातः 8 बजे: श्री गणेश पूजन, शिव पूजन, रुद्राभिषेक
• अपराह्न 1 बजे: बाबा जी की मूर्ति का जलाधिवास, अन्नाधिवास, सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन, और प्रसाद वितरण
• सायं 7 बजे: श्री मां पाषाण देवी की पंच आरती
20 जनवरी 2025:
• प्रातः 8 बजे: श्री गणेश पूजन, पंचागी कर्म, मां सरस्वती देवी का पूजन एवं स्थापना
• बाबा जी की मूर्ति का फलाधिवास, वस्त्राधिवास, तथा अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ
21 जनवरी 2025:
• प्रातः: पूजन, अखंड रामायण पाठ की समाप्ति
• बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति
• अपराह्न 1 बजे: नौ कन्या पूजन और श्री मां का समिष्ट भंडारा
यह तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन भक्तों को मां भगवती और बाबा नीम करौली महाराज की कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर प्रदान करेगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!