बॉक्सिंग रिंग के पास क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन में लापरवाह ठेकेदार से जुर्माना वसूलने के निर्देश
June 23, 2023
•
530 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल :
जिलाधिकारी वंदना ने फ्लैट्स मैदान बाक्सिंग रिग नैनीताल मे आरडब्लूडी के द्वारा निर्माण कार्य के दौरान बृहस्पतिवार को जल संस्थान की पेयजल लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई ना होने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम ने आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके बिष्ट एवं सहायक अभियंता जल संस्थान दलीप सिंह बिष्ट को कार्यालय नैनीताल मे तलब करते हुए आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से जानकारी ली क्या पेयजल पानी पाईन क्षतिग्रस्त होने पर विभागीय अधिकारी प्रभावित स्थान पर निरीक्षण हेतु गए या नहीं, उन्होंने कहा कि नैनीताल क्षेत्र एक टूरिज्म शहर है इसे ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किया जाना था, पेयजल आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होना विभाग व संबंधित ठेकेदार की लापरवाही प्रतीत होती है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए है कि संबंधित ठेकेदार को साथ लेकर तत्काल दिन रात कार्य करते हुए लोगों को पेयजल सुलभ कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने सहायक अभियंता जल संस्थान को आरडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य के दौरान डैमेज संपत्ति का आकलन करते हुए जुर्माना लगाने एव संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए इसके अलावा उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा को संबंधित स्थान पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत कार्य की भौतिक प्रगति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । वही उप जिलाधिकारी ने तत्काल आदेशों का पालन करते हुए मौका मुआयना किया मौके पर RWD के दो कनिष्ठ अभियंता , जल संस्थान के सहायक अभियंता मय 6 मजदूर कार्यरत पाए गए इसके साथ ही एसडीएम ने निरीक्षण की वस्तुस्थिति आख्या
डीएम को उपलब्ध कराई।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!