हल्द्वानी स्टेडियम में तैयार कोविड केयर सेन्टरमें विभागीय अधिकारियों की तैनाती
May 05, 2021
•
848 views
जनहित
उत्तराखंड: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जनपद के हल्द्वानी स्थित मिनी स्टेडियम को आक्सीजन युक्त कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्हित किया गया है। मिनी स्टेडियम में कोविड केयर सेन्टर के सफल संचालन विभागीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई। प्राचार्य/चिकित्सा अधीक्षक सुशीला तिवारी अस्पताल को निदेॅश दिए हैं अस्पताल के लिए चार डाक्टरों की एक पैनल नियुक्त किया जाए, जो व्हाट्सप/अन्य सूचना माध्यमों से मिनी स्टेडियम में तैनात डाक्टरों से सम्पर्क में रहते हुए आवश्यक सलाह मुहैया कराये। शुरूआती सप्ताह के प्रत्येक दिन कोविड-19 संबंधी 01 वरिष्ठ चिकित्सक मिनी स्टेडियम के मेडिकल टीम से समन्वय हेतु राउंड पर रहेगे। मुख्य नगर निगम आयुक्त, नगर निमग द्वारा सफाई, मेडिकल एवं नाॅन मेडिकल कूड़े का निस्तारण प्रतिदिन के आधार पर शासन द्वारा एसओपी के अनुसार करवाया जाये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि पंत द्वारा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मेडिकल स्टाफ की डयूटी लगाना एवं उनकों आवश्यक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया जाये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा टीम को चिकित्सा सामाग्री, पीपीई किट के साथ-साथ बाॅडी बैग इत्यादि उचित संख्या में उपलब्ध कराया जाये।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि मिनी स्टेडियम में 100 बेड की आवश्यकतानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी डयूटी लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही करेगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में प्रत्येक 08 घन्टे की शिफ्ट में दो-दो प्रान्तीय रक्षक दल के कार्मिक लगाए जाये, जिनकी डयूटी 24 घन्टे चलेगी एवं कोविड केयर सेन्टर चालू होने के दिन से चार-चार पीआरडी सेवको की डयूटी लगाना सुनिश्चित करें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!