सातताल में संरक्षित पक्षी मारने पर पर्यटक गिरफ्तार, न्यायालय ने सुनाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत
June 19, 2025
•
523 views
सामान्य
उत्तराखंड: सातताल में पर्यटक ने मारी संरक्षित पक्षी को गोली, वन विभाग ने किया गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
नैनीताल।
पर्यटन स्थल सातताल में एक दुर्लभ और संरक्षित पक्षी के शिकार का मामला सामने आया है। भवाली वन रेंज के अंतर्गत आने वाले गरुड़ ताल क्षेत्र में एक पर्यटक ने एयर गन से संरक्षित पक्षी ‘स्पॉटेड डव’ (Spotted Dove) को गोली मार दी। वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी श्री मौरिश निडिआ सैंयुक्त, निवासी नैनी, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) सातताल क्षेत्र में घूमने आया था। 17 जून 2025 को उसने गरुड़ ताल के पास एक पक्षी को निशाना बनाकर गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह हरकत अपनी एयर गन से की थी।
वन विभाग ने इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संज्ञेय अपराध मानते हुए कार्रवाई की। संरक्षित प्रजाति की यह पक्षी ‘स्पॉटेड डव’ भारतीय वन्यजीव सूची में संरक्षित दर्जा प्राप्त है।
18 जून को आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नैनीताल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
भवाली वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जैव विविधता की रक्षा और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए इस तरह के अपराधों पर विभाग सख्ती से कार्रवाई करता रहेगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!