कोरोना वायरस की रफ्तार में शुक्रवार को लगाम
October 23, 2020
•
747 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड में शुक्रवार को कुल 228 नये मामले आये। राज्य में ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 53718 पहुंच गया है। जबकि पॉजिटिव की संख्या 59796 हो गई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुक्रवार को 288 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 518 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में अब उत्तराखंड राज्य में केवल 4656 एक्टिव केस रह गए हैं शुक्रवार को अल्मोड़ा में 5,बागेश्वर में 13 ,चमोली में 10 ,चंपावत में 7, देहरादून में 44 हरिद्वार में 17, नैनीताल में 33, पौड़ी में 41, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में 26, और टिहरी में 12, उधम सिंह नगर में 62, और उत्तरकाशी में 14 मरीज मिले हैं । इसके अलावा आज 11 लोगों की मौत हुई है और मरने वाले लोगों का आंकड़ा राज्य में कुल 979 हो गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!