नैनीताल में फूटा कोरोना बम, 61 लोग संक्रमित
January 08, 2022
•
722 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में भी अब कोरोना का ग्राफ आसमान छूने लगा है। नगर में दो पर्यटकों व हाईकोर्ट के 27 लोगों समेत एकमुश्त 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से शहर में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वही पर्यटकों को वापस घर भेज दिया गया है।
बता दें कि इन दिनों लगातार नगर में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहें है, जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं शनिवार को नगर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जिसमें संक्रमित लोग दो दिल्ली निवासी है वहीं नगर के मल्लीताल, खुर्पाताल निशांत कॉटेज , बजून , हाईकोर्ट परिसर और डीएसबी कैम्पस, पुलिस लाइन , बल्दियाखान पटवाडांगर , चार्टन लॉज स्नो व्यू के निवासी हैं।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया हाईकोर्ट परिसर में 27 लोगों समेत 61 लोग संक्रमित पाए गए, बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, वहीं दिल्ली निवासी संक्रमितों को वापस भेज दिया है, बताया की संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!