भवाली सेन्टोरियम अस्पताल को एम्स में परिवर्तित करें : हेम आर्या
May 31, 2021
•
616 views
धर्म
उत्तराखंड: वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेम आर्या ने भवाली सेन्टोरियम अस्पताल को एम्स बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा किअस्पताल के पास दो सौ एकड़ ज़मीन है जिसमें 378 बैड है और लगभग 15 बिल्डिंगे है। जिसमें सभी उपकरण और हर बिल्डिंग में सौ सौ बेड बन सकते हैं। चिकित्सालय में डॉक्टरों नर्सों सहित सभी लगभग डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी पर हैं। कर्मचारियों के आवासों की पूरी सुविधा है। डाक्टरों के लिए आवास के अलावा बिजली, पानीऔर शुद्ध पर्यावरण सहित सभी सुविधाएं इस चिकित्सालय में मौजूद है। और यहां का वातावरण मरीजों को बहुत पसंद है। दवाई के साथ-साथ वातावरण से भी मरीज ठीक होकर जाते हैं। भवाली सेनेटोरियम में देश की जानी-मानी हस्तियों का उपचार हो चुका हैं। जिसमें सुभाष चन्द्र बोस, कमला नेहरू, सहित अन्य हस्तियों ने अपना इलाज यहां करवां चुके हैं। कमला नेहरू जिस वार्ड में भर्ती हुई थी व आज भी पूरी तरह से सुसज्जित है। मुख्य हाइवे पर और नैनीताल मुख्यालय से कुछ दूरी पर भवाली सेंटरियम स्थिति है। आज भी चिकित्सालय में टीवी मरीजों का इलाज चल रहा है और कई टीवी मरीज भी भर्ती है। और सबसे महत्वपूर्ण बात चिकित्सालय में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व पैथोलॉजी लैब की नयी मशीनें एक कमरे में जग खा रही है अभी तक मशीनों का प्रयोग नहीं किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी हेमा आर्य ने बताया कि उन्होंने एम्स चिकित्सालय बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखा है कि सैनटोरियम अस्पताल को कुमाऊँ मण्डल के लिए एम्स अस्पताल बनाया जाना बहुत ज़रूरी है कुमाऊँ मण्डल के लोगों को इलाज के लिए हल्दानी, बरेली, लखनऊ, दिल्ली, गुड़गाँव जाना पड़ता है लोगों को बहुत परेशानी होती है इस समय देश में कोरोना का क़हर चल रहा है मंदिर से ज़रूरी अस्पताल बनना अति आवश्यक है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद अनिल बलौनी आदि लोग भवाली सैनटोरियम अस्पताल को कुमाऊँ मण्डल के लिए एम्स अस्पताल नहीं बनाते हैं तो कांग्रेस पार्टी 2022 में उत्तराखंड में सरकार बनते ही भवाली सैनटोरियम अस्पताल को एम्स अस्पताल में परिवर्तित किया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!