ठेकेदार ने मासूम बच्चों के सिर पर लीसे के गमले उलटे
July 28, 2022
•
412 views
सामान्य
उत्तराखंड: अल्मोड़ा। शहर के ग्राम पंचायत टिटरी,ग्राम गुरना, तहसील स्यालदे में एक लीसे के ठेकेदार ने पांच मासूम बच्चो के सिर पर लीसे के गमले उलट दिये, लीसा बच्चो की आँखों में भी चला गया जिससे उनकी आँखों में तकलीफ शुरू हो गयी है।
जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ मासूम वन विभाग जौरासी ग्राम पंचायत सानेभीरा,ग्राम चोना के जंगल में गए हुए थे और बचपने के चलते उनके द्वारा कुछ लीसे के गमले फैंक दिए गए। बदले में ठेकेदार द्वारा सभी बच्चो को लाइन में खड़ाकर उनके सिर पर लीसे के गमले उड़ेल दिए ठेकेदार ने मासूमों को सजा देने से पहले एक बार भी ये नही सोचा कि इससे बच्चो की आँखों पर गलत असर पड़ सकता था।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!