थोड़ी राहत के साथ कोरोना कर्फ़्यू 8 जून तक जारी रहने की संभावना
May 30, 2021
•
738 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड में 26 अप्रैल से जारी कोविड कर्फ़्यू का फायदा जरूर होता दिख रहा लेकिन राज्य ने कोरोना के खिलाफ जंग में निर्णायक बढ़त बना ली हो ऐसा हरगिज नही है। शनिवार को कोरोना के नए केस 1687 आए आ और आज भी 1200 से उपर संक्रमित मिले हैं। जबकि महामारी की पहली लहर में पीक दैनिक नए केस 1500 के आसपास थे तब राज्य कड़े लॉकडाउन में था लिहाजा सरकार अभी अधिक रियायत देने के मूड में नहीं दिख रही है। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अभी राज्य में कर्फ़्यू के चलते हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुए है लेकिन अभी हम ऐसी स्थिति तक नहीं पहुँचे हैं कि कोविड कर्फ़्यू खत्म करने या इसमें बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद की जाए।
उत्तराखंड में कोरोना के नए केस पहले के मुकाबले घटे जरूर हैं यानी मृत्युदर अभी भी राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है जो चिन्ताजनक है। वहीं कई जिलों मे पॉजीटिविटी रेट भी 10 फीसदी या इससे अधिक है। जबकि रिकवरी रेट में सुधार की बड़ी गुंजाइश बाकी है। यही वजह है कि आठ जून तक राज्य में कोविड कर्फ़्यू बढ़ाया जा रहा है और इसकी औपचारिक घोषणा कल कर दी जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!