१८ जून तक चलेगा सफ़ाई अभियान,बैंकर्स,होटल एसोसिएशन,व्यापार मन्डल के साथ हुई बैठक
June 12, 2023
•
395 views
सामान्य
उत्तराखंड: नगर पालिका , नैनीताल द्वारा पालिका सभागार में दिनांक 12 जून 2023 से दिनांक 18 जून 2023 तक स्वच्छता सप्ताह के तहत सफाई अभियान आयोजित करते हुए पालिका सभासदों, नैनीताल नगर में स्थित समस्त बैंकर्स, नैनीताल होटल एसोसिएशन , व्यापार मण्डल एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में सप्ताह में प्रति दिवस होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान नैनीताल नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने एवं होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों में सहभागिता एवं सहयोग की अपेक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित गणमान्यों द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किये गये और उक्त कार्यक्रम को और अधिक बेहतर बनाये जाने हेतु सभी के द्वारा सहयोग किये जाने की सहमति व्यक्त की गयी। साथ ही नेहरु युवा केंन्द्र संगठन, नैनीताल एवं एन0सी0सी0 के साथ मिलकर कल दिनांक 13.06.2023 को प्रातः 08-30 बजे से मल्लीताल स्थित पालिका प्रांगण से प्रारम्भ कर सफाई अभियान का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। नगरपालिका नैनीताल के अंतर्गत हरिनगर वार्ड में बरसाती नालों की सफाई कराते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं कूड़ा वाहनों के माध्यम से स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार कराया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!