बेतालघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
June 12, 2021
•
500 views
जनहित
उत्तराखंड: बेतालघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक
बेतालघाट: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेतालघाट में कोविड पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हाल जाना साथ ही बाजार में सभी लोगों को महामारी से निपटने के लिए जागरूक किया।
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य और ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में कोविड पीड़ित परिवारों से मुलाकात की साथ ही सभी का हाल जाना और सभी को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी ने हेम चन्द्र आर्य और ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में दो हजार मास्क और दो हजार सेनेटाइजर वितरित किए गए।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू में सरकार द्वारा रिहायत अवश्य मिली है लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सभी सतर्क रहें और जागरूक रहे है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी जागरूक किया।
इस दौरान जंगबहादुर सिंह महरा, राजेंद्र त्रिपाठी, मदन मोहन सूयाल, पृथ्वी पाल, पूरन बेलवाल, सुरेश टमटा, सेवा दल नगर अध्यक्ष भवाली ललित मोहन आर्य, चम्पा बोरा, ललिता आर्य, जगत् सिंह, राम किशन अगारी, रवि जलाल, तरूण कोहली, गणेश बोरा, नवीन पंत आदि लोग उपस्थित थे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!