जनता मिलन में भूमि विवाद का हुआ निपटारा, शिकायतकर्ता को मिला पूर्ण रकबा
July 17, 2025
•
162 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी, 17 जुलाई
जनता मिलन कार्यक्रम में प्रस्तुत एक दो माह पुरानी शिकायत का संकल्पनापूर्वक और शीघ्र समाधान करते हुए आयुक्त/सचिव श्री दीपक रावत ने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा का उदाहरण पेश किया।
मुख्य बातें:
• लालकुआं तहसील के हिमंतपुर चौमवाल, मोटाहल्दू निवासी हरीश चन्द्र शर्मा द्वारा 7,000 वर्गफीट भूमि क्रय की शिकायत।
• पैमाइश में 600 वर्गफीट की कमी की पुष्टि।
• आयुक्त की त्वरित पहल पर राजस्व टीम ने स्थल निरीक्षण व अभिलेखीय सत्यापन कराई।
• शिकायतकर्ता को अब उसका पूरा 7,000 वर्गफीट रकबा उपलब्ध कराया गया।
विस्तार:
करीब दो माह पूर्व हरीश चन्द्र शर्मा ने जनता मिलन कार्यक्रम में जमीन खरीद के दस्तावेजों में सामने आई कमी का मुद्दा उठाया था। शिकायत के बाद आयुक्त श्री रावत ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश और अभिलेखों की जाँच कर वास्तविक कमी की पुष्टि की।
आयुक्त के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूर्ण कर दी गईं और शिकायतकर्ता को उसका पूरा खरीदा गया भूखंड सौंपा गया। आज शिकायतकर्ता ने आयुक्त से भेंट कर उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयुक्त ने इस अवसर पर कहा, “जनहित और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण से ही शासन-प्रशासन में जनता का विश्वास मजबूत होता है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!