पंचायत चुनाव को लेकर आईजी और आयुक्त ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण
July 24, 2025
•
218 views
सामान्य
उत्तराखंड: बाजपुर में पंचायत चुनाव को लेकर आईजी और आयुक्त ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण
मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट डालने की अपील, कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती के निर्देश
बाजपुर (उधम सिंह नगर), 24 जुलाई 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियों को लेकर आज कुमाऊं मंडल की आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल और कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत ने बाजपुर क्षेत्र के विभिन्न मतदान स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पानी, शौचालय और रैम्प जैसी व्यवस्थाओं के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति का भी बारीकी से जायज़ा लिया। अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में कोई कोताही न हो।
इस दौरान आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने दो टूक कहा कि “चुनाव में व्यवधान डालने या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि “लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”
आयुक्त दीपक रावत ने भी ज़िला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और सभी तैयारियां समय से पूर्ण हों।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस अधिकारी और चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मी भी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!