आयुक्त ने किया गौला पुल का निरीक्षण, 20 दिनों में हल्के वाहनों के लिए यातायात शुरू करने के निर्देश
September 21, 2024
•
525 views
सामान्य
उत्तराखंड: **आयुक्त दीपक रावत ने किया गौला पुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण, 20 दिनों में हल्के वाहनों के लिए यातायात प्रारंभ करने के निर्देश**
आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गौलापुल एवं अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण कर, हल्के वाहनों के लिए 20 दिनों के भीतर गौला पुल पर यातायात प्रारंभ करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिए।
आयुक्त श्री रावत ने गौलापुर के पास अप्रोच सड़क, गौलापुल एवं अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गौलानदी से हुए भू-कटाव का निरीक्षण किया और सिंचाई, एनएचएआई तथा लोनिवि के अधिकारियों को दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए। गौला पुल के पास हल्द्वानी की ओर अप्रोच रोड भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस पर लोनिवि द्वारा स्टीमेट तैयार कर लिया गया है, जिसे शीघ्र ही शासन स्तर पर प्रेषित कर धनराशि स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
गौला पुल के निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री रावत ने एनएचएआई के अधिकारियों को 20 दिनों के भीतर हल्के वाहनों हेतु 24 घंटे कार्य कर यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत आयुक्त दीपक रावत ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भू-कटाव से हो रहे नुकसान का जायजा लिया। मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल ने बताया कि स्टेडियम की सेफ्टी वॉल हेतु स्टीमेट तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि गौला में चुगान तकनीकी तौर पर सुपरविजन के तहत किया जाएगा ताकि नदी का फ्लो बीच में हो और कटाव से बचाव हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिस विभाग की भूमि है, उसे भू-कटाव से बचाना प्राथमिकता होगी और इसके लिए दीर्घकालिक कार्य किए जाने आवश्यक हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की आपदा से बचा जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, आर.एम. वनविभाग मयंक शेखर झा, उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, तथा लोनिवि, सिंचाई और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!