आयुक्त दीपक रावत ने तीनपानी बाईपास पर एनएचएआई के कार्यों का निरीक्षण किया
August 06, 2024
•
419 views
पर्यटन
उत्तराखंड: हल्द्वानी
आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को तीनपानी बाईपास, मोटाहल्दू क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। तीनपानी बाईपास पर एनएचएआई द्वारा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज में ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण लोगों के घरों और खेतों में वर्षाकाल में पानी आने की शिकायत पर आयुक्त रावत ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई, जलनिगम, और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षाकाल के पानी के ड्रेनेज के लिए सिस्टम बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो सर्विस मार्ग बन रहा है, वहां पर नहर की चौड़ाई को बढ़ाया जाए और उस पानी को अन्यत्र छोड़ा जाए ताकि लोगों के घरों और फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।
इसके लिए आयुक्त रावत ने सिंचाई, एनएचएआई, और जलनिगम के अधिकारियों को प्लानिंग के तहत कार्य कर जल निकासी की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनकी भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है लेकिन मुआवजा नहीं मिला। आयुक्त ने कहा कि सभी को भूमि का मुआवजा शीघ्र दिया जाएगा और उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में ड्रेनेज का प्रस्ताव नहीं था, लेकिन आबादी बढ़ने से ड्रेनेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके लिए ड्रेनेज के प्रस्ताव भेज दिए गए हैं और शीघ्र ही जल निकासी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई विकास मित्तल, तहसीलदार सचिन कुमार, और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!