हल्द्वानी:वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं डिवीजन का उद्घाटन, वाणिज्य संबंधी सभी सुविधाएं अब हल्द्वानी मे
January 11, 2024
•
575 views
जनहित
उत्तराखंड: वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं डिवीजन हल्द्वानी का उद्घाटन भटट काम्पलैक्स नियर टीवीएस शोरूम रामपुर रोड हल्द्वानी में मुख्य अतिथि माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन में पहुंचे माननीय तिवारी व थपलियाल का बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि वाणिज्य कोर्ट कुमाऊं डिविजन में बन जाने से कुमाऊं की जनता और अधिवक्ताओं को इसका निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा, इससे पूर्व कुमाऊं की जनता व अधिवक्ताओं को अपने बहुत से वाणिज्य संबंधी कार्यों के लिए देहरादून जाना पड़ता था, लेकिन अब कल से उनको वाणिज्य कोर्ट कुमाऊं डिविजन हल्द्वानी में ही वह सभी सुविधाएं मिलेंगी।
इस दौरान जिला जज नैनीताल सुजाता सिंह, रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट उत्तराखंड आशीष नैथानी, एडीजे कुंवर अमनिंदर सिंह, न्यायमूर्ति नैनीताल पंकज पुरोहित, सिविल जज हल्द्वानी अलका, सिविल जज हल्द्वानी गुलिस्ता अंजुम, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज नीलम रात्रा, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज नंदन सिंह राणा, सिविल जज हल्द्वानी सोनिया, सिविल जज हल्द्वानी विशाल गोयल, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी मोहित महेश, सीनियर सिविल जज हल्द्वानी ज्योति बाला, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (रेलवे) हल्द्वानी मनोज कुमार द्विवेदी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी हल्द्वानी प्रह्लाद सिंह मीणा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!