राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास और स्वच्छता अभियान
June 21, 2025
•
247 views
सामान्य
उत्तराखंड: राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास और स्वच्छता अभियान
रामगढ़/भवाली, 21 जून 2025
राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘ऊं’ के उच्चारण के साथ हुई, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्राचार्य प्रो. द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच की ओर भी प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि “जो प्राप्त है वही पर्याप्त है” की भावना से जीवन जीने वाला व्यक्ति सच्चे अर्थों में सुखी होता है।
योग अभ्यास का नेतृत्व डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने किया, जबकि कार्यक्रम संयोजक श्री हरेश राम ने प्राणायाम सत्र का संचालन किया। योग के विभिन्न आसनों और अभ्यासों में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर हास्य योग का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्री कविंद्र प्रसाद ने अपनी प्रस्तुति से सभी को खूब गुदगुदाया और कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में डॉ. माया शुक्ला, डॉ. निर्मला रावत, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. संध्या गढ़कोटी, श्री हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति, श्री कमलेश, श्री गणेश बिष्ट, श्री कुंदन सिंह गोस्वामी, श्री प्रेम भारती समेत अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहीं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!