मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल दौरा: जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे संबोधन
January 16, 2025
•
517 views
धर्म
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल दौरा: जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे संबोधन
नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 16 जनवरी को नैनीताल के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 11:30 बजे वे श्री राम सेवक सभा, नैनीताल में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका परिषद नैनीताल की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जीवन्तीभट्ट के चुनाव प्रचार व समर्थन में आयोजित की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम के अनुसार, वे पहले कैलाखान हेलिपैड, नैनीताल पर 11:20 बजे पहुंचेंगे, उसके बाद वे रामसेवक सभा में लोगों को सम्बोधित करेंगे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनता से संवाद करेंगे और भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाएंगे।
समर्थकों और स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सभा को सफल बनाएं। जनसभा में मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद वे भवाली,हल्द्वानी और अन्य स्थानों का दौरा भी करेंगे।
जनसभा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!