मुख्यमंत्री ने किया टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण
May 11, 2021
•
649 views
धर्म
उत्तराखंड: नैनीताल । प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंगलवार को नैनीताल पहुँचे। जहां उन्होंने जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्लेट मैदान में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का मौका मुआयना किया।
मुख्यमंत्री रावत ने फ्लैट्स मैदान में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के टीकाकरण कैम्प में जाकर निरीक्षण किया तथा प्रशासन स्तर पर वैक्सीनेशन तथा कोविड-19 संक्रमण को रोके जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से जानकारिया ली। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर काफी संख्या में युवा वर्ग के लोग टीकाकरण कार्य के लिए सुबह से ही पंक्तिबद्ध हो गये थे।
टीकाकरण स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सभी लोग वैक्सीनेशन जरूर करायें। सरकार जन स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं कोविड संक्रमण को रोकने के लिए तत्पर एवं सजग है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। वैक्सीनेशन पर होने वाला व्यय सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ एवं सुरक्षित हो, इस दिशा में हम निरन्तर दिन-रात कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरे चरण में 18 से 45 वर्ष तक की आयुवर्ग के राज्य के पचास लाख से अधिक जनसंख्या को मुफ्त वैक्सीनेशन लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में पीएचसी, सीएचसी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक जायेंगे और इतना ही नहीं जो वयोवृद्ध बुजुर्ग होंगे उनको भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनशेन लगायी जायेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!