यूकेजी के छात्र तेजस को यंगेस्ट फिडे रेटेड ,शतरंज ,खिलाड़ी बनने पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
August 18, 2023
•
335 views
सामान्य
उत्तराखंड: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के यूकेजी के छात्र तेजस तिवारी को विश्व का यंगेस्ट फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने तेजस की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि तेजस ने विश्व मे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है तेजस की उम्र महज़ ५ वर्ष की है ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक समित टिक्कू ने तेजस को बधाई देते हुए कहा कि तेजस ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय को तो गौरवान्वित किया है साथ ही हल्द्वानी शहर सहित राज्य का नाम भी रोशन किया है।
नन्हे प्रतिभावान खिलाड़ी तेजस शतरंज प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का जलवा बिखेर चुके हैं। उनका लक्ष्य एक दिन ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन बनना है। तेजस दुनिया के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation aka FIDE) ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया हैFIDE की सूची में तेजस को 1149वीं रेटिंग मिली है जो की एक अविश्वसनीय जीत है। दीक्षांत स्कूल की प्रधानाचार्य प्रभलीन सलूजा वर्मा, श्वेता पांडे, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज निदेशक साह, समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू ने माँऔरपिता शरद तिवारी को बधाई दी है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!