मुख्यमंत्री धामी आज आ रहे हैं हल्द्वानी
February 07, 2023
•
342 views
धर्म
उत्तराखंड: हल्द्वानी- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 07 फरवरी (मंगलवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रमुख निजी सचिव मोहन चन्द जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः10.30 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 11:30 गौलापार स्टेडियम हेलीपैड हल्द्वानी पहुचेगे। तत्पश्चात प्रातः 11:45 बजे गौला बाईपास निकट आंवला चौकी हल्द्वानी में सीवरेज ट्रीटमेंट /लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण करेंगे । इसके उपरांत काठगोदाम सर्किट हाउस में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भाजपा पदाधिकारी/ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2:00 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक एवं विचार विमर्श करेंगे । कार्यक्रम के बाद दोपहर 3: 40 बजे गौलापार स्टेडियम से हैलीपैड हल्द्वानी से अस्थाई हेलीपैड लोहरिया हैड खटीमा उधमसिंह नगर को प्रस्थान करेंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!