घर पर ही बनते थे नशे के इंजकशन, चेकिंग कर रही पुलिस को १४७३ इंजेक्शन बरामद
June 04, 2022
•
474 views
जनहित
उत्तराखंड: रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने यूपी से कार में आ रहे नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने कार को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में बङा खुलासा हुआ है। मुरादाबाद के बिहारी का सरफराज उर्फ मामू घर पर ही नशे के इंजेक्शन बनाकर पैकिंग भी करता है।
एसओजी और पुलिस टीम ने रामपुर हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बराड़ कॉलोनी के पास रामपुर की ओर से आ रही कार को रोककर चालक से पूछताछ की। आवास विकास जगतपुरा निवासी गुरुपाल सिंह उर्फ मंगा (39) की कार की तलाशी लेने पर कुल 1473 इंजेक्शन बरामद हुए। गुरुपाल ने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन का धंधा करता है। वह बिलारी जिला मुरादाबाद निवासी सरफराज उर्फ मामू से नशे के इंजेक्शन लेकर आ रहा था। पुलिस ने गुरुपाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि गुरुपाल के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में आबकारी और रुद्रपुर में आर्म्स एक्ट का मामले पहले से ही दर्ज हैं। वहीं सरफराज उर्फ मामू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इंजेक्शन की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!