१५ स्पा सेनेटरों में चला चैकिंग अभियान,७०००० हज़ार के चालान
October 16, 2022
•
332 views
पर्यटन
उत्तराखंड: वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल पंकज भटट्, द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी क्षेत्र में पड़ने वाले 19 स्पा सेंटरों को चिन्हित किया गया। जिसमें से 15 स्पा सैन्टरों में सघन चैकिंग अभियान चलाने के लिये क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान स्पा सेंटरों में अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टरों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान स्पा सैन्टरों के पुलिस एक्ट में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गये हैं। सभी को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पुर्नरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित स्पा सैंटर को सीज करने की अग्रिम रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। चैकिंग टीम में निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, निरीक्षक ललिता पाण्डे, प्रभारी एण्टी ह्यूमन टै्रफिकिंग सैल हल्द्वानी। निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल, निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी एसआईएस हल्द्वानी तथा कोतवाली हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा, थाना मुखानी व थाना काठगोदाम में नियुक्त सभी महिला उप निरीक्षक शामिल रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!