चार्टन लॉज मार्ग की जर्जर सड़क और सीवर समस्या को लेकर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
August 04, 2025
•
205 views
जनहित
उत्तराखंड: चार्टन लॉज मार्ग की जर्जर सड़क और सीवर समस्या को लेकर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
नैनीताल, 4 अगस्त।
मोहनको चौराहे से मुख्य डाकघर होते हुए चार्टन लॉज को जाने वाले मार्ग की जर्जर स्थिति और ध्वस्त सीवर लाइन के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सोमवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सरिता आर्या को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि यह मार्ग न केवल पर्यटकों के लिए, बल्कि स्थानीय नागरिकों की दैनिक आवाजाही के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और सीवर का गंदा पानी बहने से मार्ग की हालत बेहद खतरनाक हो गई है।
प्रतिनिधिमंडल में मंडी परिषद नैनीताल के सलाहकार मनोज जोशी, भारत मेहरा और कमल जोशी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराई जाए और सीवर लाइन का पुनर्निर्माण हो।
विधायक सरिता आर्या ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!