चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी प्रारंभ, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे
February 02, 2025
•
841 views
जनहित
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी प्रारंभ, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रारंभ होगी। धार्मिक परंपरा के अनुसार, इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे।
वहीं, आज वसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी के नरेंद्रनगर राजदरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु नरेंद्रनगर राजदरबार में विधिवत पूजा-अर्चना और पंचांग गणना की गई। इसी के साथ 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा और उसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का शुभारंभ होगा।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचांग गणना के पश्चात ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में घोषित की जाएगी।
चारधाम यात्रा हिंदू श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक है। हर साल हजारों की संख्या में भक्त चारधाम यात्रा पर निकलते हैं। इस वर्ष भी सरकार और प्रशासन द्वारा यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारियां की जा रही हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!