सोना चमकाने के नाम पर तीन तोला सोने के ज़ेवर लेकर चंपत
June 25, 2023
•
482 views
सामान्य
उत्तराखंड: एक टप्पेबाज चमकाने के नाम पर महिला से तीन तोला सोने के जेवर लेकर चंपत हो गया पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
खटीमा में शारदा विहार वार्ड नम्बर 18 निवासी विभा कुमारी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 22 जून को एक अज्ञात व्यक्ति उनका गेट खटखटाने लगा। जब वह आईं तो उसने बाहर से ही अपना कार्ड पकड़ाया और उसने उसे लॉबी में बुला लिया। बताया वह बर्तन और जेवर चमकाने का काम करता है। चाहे तो वह डेमो देख सकती है। उन्होंने पाजेब और बिछिया दी, जिसे उसने चमका दिया उसके कहने पर दो अंगूठी और दो तोले का मंगलसूत्र उसे चमकाने के लिए दे दिया। टप्पेबाज ने एक लिफाफा दिया और कहा कि इसे दस मिनट बाद खोलना, तब तक यह चमक जाएगा इसके बाद वह चला गया। उसके जाने के दस मिनट बाद जब लिफाफा खोला तो उसमें कंकड़ पत्थर थे। महिला ने कहा कि उसे शक है कि वे दो लोग थे, जिसमें एक घर के बाहर भी खड़ा था। पीड़िता ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़कर सोने की बरामदगी की मांग की है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!