स्वतंत्रता दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार,नैनीताल में ताल परिक्रमा में शामिल बुजुर्ग होंगे सम्मानित्त
August 05, 2024
•
549 views
सामान्य
उत्तराखंड: ### स्वतंत्रता दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार
नैनीताल, 5 अगस्त 2024 - अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। एडीएम ने स्वतंत्रता दिवस को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सुझाव मांगे।
एडीएम पी.आर. चौहान ने बताया कि पूरे जिले में स्कूली छात्र-छात्राएं सुबह 6:30 बजे से अपने विद्यालय से प्रभात फेरी निकालेंगे। उन्होंने रैली के दौरान स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को रैली के साथ रहने के निर्देश दिए। प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था करने के लिए शिक्षा अधिकारी, व्यापार मंडल, या अन्य विभागों- संस्थाओं के साथ आपसी तालमेल बनाने के निर्देश दिए।
जिले के समस्त सरकारी विभाग कार्यालयों में सुबह 9 बजे और जिलाधिकारी कार्यालय में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही, 11 बजे से जिले के सभी ब्लॉक कार्यालय, स्कूल, सामाजिक संस्थाएं, और व्यापार मंडल अपने निकटतम स्थलों पर वृहद स्तर पर पौधे रोपण करेंगे। 14 और 15 अगस्त को सभी विभागों में लाइट माला और अन्य स्थानों पर लाउडस्पीकर से देशभक्ति गीतों के माध्यम से आजादी के वीरों को नमन किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस से स्टेडियम तक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग, पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी। सभी अधिकारी सुरक्षा के मानकों के तहत कार्यक्रम आयोजित करेंगे। नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत और ग्राम स्तर के अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल नगर में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। 14 अगस्त को तल्लीताल से दर्शन घर तक फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जबकि 15 अगस्त को सुबह 6:30 बजे से मल्लीताल से तल्लीताल रैली का आयोजन होगा। उसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के लोग ताल परिक्रमा करेंगे और आजादी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। 10 बजे तल्लीताल डांट में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं और ताल परिक्रमा में शामिल बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में एस.पी. क्राइम हरबंश सिंह, श्री कैंची धाम एसडीएम बी.सी. पंत, डीडीओ गोपाल गिरी, नगर पालिका ईओ पूजा आर्या, राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसाय प्रशिक्षण चंदन सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!