5 करोड़ की कार से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने पुलिस को दिखाया रौब
August 01, 2021
•
1,198 views
जनहित
उत्तराखंड: 5 करोड़ की कार से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने पुलिस को दिखाया रौब
नैनीताल। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी से पुलिस ने काली पट्टी हटाने को कहा तो पर्यटक पैसों का रोब दिखाकर महिला दरोगा से अभद्रता कर धक्का मुक्की पर उतारू हो गए। जब स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को समझाया तो पर्यटक स्थानीय लोगों से भी उलझने लगे औऱ हाथापाई पर उतर आए। जिस पर पुलिस ने आर्य नगर कानपुर निवासी शिवम मिश्रा, बसन्त विहार निवासी संदीप व विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 353, 186 के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर लिया।
पुलिस जानकारी के अनुसार माल रोड इंडिंया होटल के समीप एसओ विजय मेहता व अन्य पुलिसकर्मी चैकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान लेम्बोर्गिनी वाहन संख्या एचपी 11 सी 4018 को रोककर महिला दरोगा ने कार पर लगी काली पट्टी को हटाने को कहा तो पर्यटक महिला दरोगा से बहस कर धमकी देने लगे और मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से भी उलझने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगो ने पर्यटकों को समझाया गया तो पर्यटक स्थानीय लोगों से भी हाथापाई करने लगे। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और पर्यटकों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी कार को सीज कर दिया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि पर्यटकों पर मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया है। और पर्यटको की सोमवार को कोर्ट में पेशी की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!