भीमताल मार्ग में कार में लगी आग
April 26, 2023
•
431 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) में आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई, जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया । कार के अगले हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट द्वारा पानी डाल कर काबू किया गया। वही कार में बैठे युवक का कहना है कि कार में ब्रेक नहीं लगा साथ ही कार से धुआ निकलना शुरू हो गया था जिसके बाद कार को जैसे ही किनारे लगाया कार में आग तेजी से बढ़ने लगीवहीं स्थानीय लोगों ने कार में पानी डालने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी दमकल कर्मी ने आकर आग पर बमुश्किल काबू पाया फिलहाल सब लोग सुरक्षित हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!